देश को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में जल्द एक और हथियार मिल सकता है। इसी कड़ी में भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा कृष्णा एला ने बताया कि COVID-19 नेजल टीके के नैदानिक चरण III के परीक्षण पूरे हो चुके हैं और कंपनी अगले महीने ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) के पास इसका डेटा प्रस्तुत करेगी।

जल्द मिल सकती है अनुमति
डा एला ने कहा, “हमने अभी एक नैदानिक परीक्षण पूरा किया है, एक डेटा विश्लेषण चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले महीने, हम नियामक एजेंसी को डेटा जमा करेंगे और अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमें अनुमति मिल जाएगी और हम इसे लांच करेंगे। बता दें कि यह दुनिया का पहला नैदानिक रूप से प्रमाणित नाक COVID-19 वैक्सीन होगा”।
ड्रग कंट्रोलर ने हाल ही में दी थी परीक्षण की अनुमति
बता दें कि भारत के ड्रग कंट्रोलर ने इस साल जनवरी में भारत बायोटेक को अपने COVID-19 नाक के टीके पर स्टैंडअलोन चरण III परीक्षण करने की अनुमति दी थी। कोविड-19 के बूस्टर डोज पर कृष्णा ने कहा कि जिन लोगों ने दूसरी डोज ली है उन्हें बूस्टर डोज जरूर लेनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal