भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कानपुर में अलर्ट, 47 जगहों की बढ़ी सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद सुरक्षा घेरा और मजबूत किया गया है। खुफियां एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। कानपुर में भी 47 जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और चेकिंग की जा रही है।

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील संस्थानों पर बढ़ी सुरक्षा
प्रदेश में तनाव के माहौल के बीच डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सैन्य ठिकानों आदि का सुरक्षा घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है। कानपुर में भी सुरक्षा अलर्ट मोड पर है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के साथ ही CISF और सेना संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्रतिष्ठानों और संस्थानों में सतर्कता, चौकसी के साथ मुस्तैद रहेगी। साजिश रचने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जाएगी नजर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के निर्देश के बाद सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सुरक्षा की जिम्मेदारी जोनवार चारों डीसीपी को सौंपी गई है। जिसके बाद 47 जगहों की सुरक्षा व सतर्कता को और बढ़ाया गया है। तनाव के बीच कई जगहों पर अफवाह फैलाने और टिप्पणी करने की कई खबरें सामने आ रही है। जिससे माहौल बिगड़ने का खतरा है। इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए साइबर सेल के साथ मिलकर 24 घंटे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगाह रखी जाएगी। इसके लिए
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय नोडल अधिकारी बनाया गया है। वो साइबर सेल के साथ मिलकर निगरानी रखेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com