भारत नहीं यहां मनाई जाती है दुनिया की सबसे बड़ी होली!

भारत नहीं यहां मनाई जाती है दुनिया की सबसे बड़ी होली!

रंगो का त्योहार होली दुनियाभर में मशहूर है. अमेरिका में इसे ‘फेस्टिवल ऑफ कलर’ के नाम से मनाया जाता है. यहां के शहर स्पैनिश फोर्क में बनी इस्कॉन टेम्पल में होली बहुत बड़े स्तर पर मनाई जाती है.भारत नहीं यहां मनाई जाती है दुनिया की सबसे बड़ी होली!

राधा-कृष्ण के मंदिर में मनाए जाने वाले ‘फेस्टिवल ऑफ कलर’ के प्रवक्ता के मुताबिक 35000 से 40000 लोग इस समारोह में शिरकत करते हैं और धूमधाम से होली मनाते हैं. आयोजकों का दावा है कि एक जगह पर इतने ज्यादा लोग एक साथ यहीं होली मनाते हैं.

अमेरिका में उटा राज्य के स्पैनिश फोर्क के अलावा 11 और जगहों पर होली मनाई जाती है. भाग लेने वालों में से स्थानीय लोगों के अलावा स्टूडेंट्स भी होते हैं.

होली का आयोजन कराने वालों का मानना है कि होली धार्मिक नहीं आध्यात्मिक पर्व है. इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

होली के इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनने के लिए दूसरे देशों से भी लोग आते हैं.

आयोजनकर्ताओं के मुताबिक, ‘ऐसे आयोजन से दूसरे धर्म के लोग एक दूसरे के करीब आते हैं और एहसास होता है कि हम सब एक हैं.’

होली के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. भारत में इस साल 2018 की होली 1 और 2 मार्च को  मनाई जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com