भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल वनडे सीरीज खेली जानी है। जनवरी में भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज शीन एबॉट चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह आतिशी बल्लेबाज डार्सी शॉट को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आने वाली टीम में डार्सी शॉट को शामिल किया है। उन्हें तेज गेंदबाज शीन एबॉट की जगह टीम में जगह दी गई है।
एबॉट को साइड स्टेन हुई है जिसकी वह से वह अगले चार हफ्ते तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। बिग बैश में मैच के दौरान एबॉट को चोट लगी थी जिसके बाद उनके भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होन की घोषणा की गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 से 19 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। www.cricket.com.au से चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने बात करते हुए कहा, “यह शीन के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है जो हमारे लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की टीम का हिस्सा हैं। वह हमारे आईसीसी टी20 वर्ल्ड और वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal