कड़कड़डूमा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि एक धरोहर है, ये दिल्ली सबका सत्कार करती है, सबको स्वीकार करती है. पीएम ने कहा कि बंटवारे के बाद आने वाले या फिर दूसरे हिन्दुस्तानी को दिल्ली ने अपने दिल में जगह दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां झुग्गी है वहां पर पक्का घर बनेगा, उन्होंने कहा कि ये पक्का घर ऐसा होगा, जिसमें गैस कनेक्शन होगा, नल होगा, जल होगा और जो जल होगा वो स्वच्छ होगा.
सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं. देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है. अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा.
पीएम ने कहा कि पहले वादे किए जाते थे लेकिन पूरे नहीं होते थे, लेकिन हमने संसद में कानून बनाकर दिल्ली के लोगों को अवैध कॉलोनियों की समस्या से मुक्ति दिला दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों को सरकारी बुलडोजर से डरने की जरूरत नहीं है.