भारत जोड़ो यात्रा को लेकर CM बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना..

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए एक नया बहाना खोज रही है। सीएम बघेल सवाल पूछते हुए कहा कि कोविड काल में विधानसभा चुनाव क्यों हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए थे।  

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमों के पालन की बात कही है। अब इस चिट्ठी को लेकर जमकर घमासान मचा है। कांग्रेस नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वो भारत जोड़ो यात्रा से परेशान हो गए हैं इसलिए अब कोरोना का बहाना बनाकर इसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इस चिट्ठी पर सवाल उठाए और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को सबसे पहले पीएम मोदी को चिट्ठी लिखनी चाहिए।   

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com