भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला अब बना पाकिस्तान का कोच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम ने अपना कोच बदल दिया है। गैरी कर्स्टन व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम के नए नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में भारत ने 2011 का वनडे विश्व कप 28 साल बाद जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है।

T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान ने बदला अपना कोच

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है। इस मेगा इवेंट से पहले 56 साल के गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया है। मिकी आर्थर के हटन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम को मुख्य कोच की खोज थी, लेकिन अब ये तलाश पीसीबी की पूरी हो गई। आर्थर के बाद मोहम्मद हफीज ने टीम निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया।

Gary Kirsten की कोचिंग में भारत ने जीता था 2011 वनडे विश्व कप

साल 2011 में गैरी कर्स्टन के कोच रहते ही एमएस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप जीतने के सूखे को खत्म किया था। कर्स्टन के कार्यकाल में भारत सिर्फ वनडे विश्व कप ही नहीं जीता, बल्कि टेस्ट और वनडे की रैंकिंग में टॉप पर भी रहा। भारत के बाद गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के होड कोच (2011 से 2013) तक बने और अब 56 साल की उम्र में वह आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के मेंटर और बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

गैरी कर्स्टन पहली बार पाकिस्तान टीम को गाइड करेंगे। टी20 विश्व कप 2024 से पहले उन्हें पीसीबी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। न्यूयॉर्क में पाकिस्तान की टीम 9 जून को भारत से भिड़ेगी। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को सिर्फ एक ही बार हरा सका है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com