भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज लंदन में 19वें राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर आज ब्रिटिश विदेश मामलों के राज्य सचिव, जेरेमी हंट और विभिन्न अन्य नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है। इस बैठक में 53 सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर जयशंकर विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग से भी बैठक करेंगे।
राष्ट्रकुल देशों में पाकिस्तान भी है। पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ सूत्रों के मुताबित, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच इस बैठक के दौरान कोई द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित नहीं की गई है। अनौपचारिक तौर पर बातचीत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
भारत अपनी इस नीति पर कायम है कि बातचीत और आतंक दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। पिछले हफ्ते अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी एक सवाल के जवाब में साफ किया था कि राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों की बैठक वाले दिन अलग से जयशंकर और कुरैशी के बीच कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है।