नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान और देशविरोधी नारों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ बोलने वालों को कब तक महिमामंडित करते रहेंगे। जेटली ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों से निराश होकर भारत के खिलाफ छद्म युद्ध में जुटा हुआ है।
कश्मीर हालात के लिए पाकिस्तान के साथ अलगाववादी भी जिम्मेदार
जम्मू में अरुण जेटली ने कहा कि यहां पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘1990 के युद्ध में पाकिस्तान ने समझ लिया था कि वो भारत से नहीं जीत सकता इसीलिए उसने सीमा से आतंकियों को भेजना शुरू कर दिया।’ जेटली ने यह भी कहा कि ‘कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान ही नहीं अलगाववादी भी जिम्मेदार हैं।’
जेटली ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने राज्य की जनता के हित के बारे में नहीं सोचा। केंद्र के लिए जनता और राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। ‘ जेटली ने यह भी कहा कि ‘अलगाववादियों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। सेना के जवानों पर पत्थर फेंकने वाली सत्याग्रह नहीं है। आजादी के नाम पर देशविरोधी नारों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’
एमनेस्टी इंडिया के कार्यक्रम पर बोले जेटली
जेटली ने कहा कि ‘चार दिनों पहले बेंगलुरु में एमनेस्टी इंडिया के कार्यक्रम में आजादी के नारे लगे थे। कल मैंने सुना कि कर्नाटक के गृहमंत्री ने बयान दिया कि जो कुछ हुआ वो गलत नहीं था। कुछ राजनीतिक पार्टी ऐसी है जो ऐसे मुद्दों पर वोट बैंक की राजनीति करती है।’