रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण ये साफ हो गया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और बाहर की चीज़ों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है. भारत की सरकार देश की संप्रभुता को किसी भी तरह ठेस नहीं पहुंचने देगी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, छोटे सामानों के साथ अब बड़े हथियार भी देश में बनेंगे. जल्द ही भारत इन हथियारों को एक्सपोर्ट भी कर पाएगा.
इसी कड़ी में रविवार को 101 हथियारों के इम्पोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाई गई है. इन हथियारों के इम्पोर्ट को 2020-2024 तक रोका जाएगा, इस दौरान ही इनके देश में बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था. इसके तहत MSME सेक्टर, छोटे कारोबारियों को राहत दी गई और लोन बांटे गए.
इस ऐलान के बाद से ही अलग-अलग मंत्रालयों ने अपने स्तर पर स्वदेशी सामान को प्रमोट करने, बाहरी सामान पर रोक लगाने का ऐलान किया है. 15 अगस्त को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओर एक और बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जिसके संकेत रक्षा मंत्री दे रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal