बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के मीडिया सलाहकार इक़बाल शोभन चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर कहा कि यह भारत का घरेलू मुद्दा है. उन्होंने बात करते हुए कहा कि सीएए पर अगर बांग्लादेश को लेकर भ्रम या चिंता पैदा करने की संभावना हुई तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होगा.

चौधरी ने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच एक बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह 1971 के लिबरेशन युद्ध से उपजा है. उन्होंने कहा, ‘आपके (भारत के) सैनिकों ने हमारी आजादी की लड़ाई के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया.
यह अनोखा था, यह इतिहास है. आपने 10 मिलियन बांग्लादेशियों को शरण दी, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने सताया था. अब, हम रोहिंग्या शरणार्थियों को भी आश्रय देते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘भारत अब केवल हमारा मित्र नहीं है, बल्कि हर समय का मित्र है. यदि कोई घरेलू मुद्दा बांग्लादेश में चिंता पैदा कर सकता है तो हमारे पास आशंकित होने के कारण हैं.’ चौधरी ने कहा कि हमें यानी बांग्लादेश को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मत जोड़ो जो कट्टरवाद और आतंकवाद के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमेशा कहा है कि हमारी धरती को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal