भारत-अभिमन्यु ईश्वरन के दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में…

स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (233) और अनमोलप्रीत सिंह (160) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ए ने रविवार को पहले अनौपचारिक टेस्ट में श्रीलंका ए के खिलाफ पांच विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित की।

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ए की तरफ से अशान प्रियरंजन 22* और निरोशन डिकवेला 22* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इन्होने किया शानदार प्रदर्शन-  इससे पहले भारत ए ने दूसरे दिन एक विकेट पर 376 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। ईश्वरन 189 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने पहले ही सत्र में दोहरा शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अकिला धनंजय की गेंद पर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 321 गेंदों में 22 चौके और तीन छक्के लगाए। ईश्वरन ने तीसरे विकेट के लिए अमोलप्रीत के साथ 82 रन की साझेदारी की। अनमोलप्रीत सिंह ने 165 गेंद में 11 चौकों की मदद से 116 रन बनाए। 

ऐसा रहा पूरा मुकाबला-  इससे पहले दूसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका ए की टीम चार विकेट पर 83 रन बनाकर मुश्किल में थी। ऐसे में वह भारत ए से अब भी 539 रन से पीछे है। श्रीलंका ए की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। संगीत कूरे (0), सदीरा समरविक्रम (31), पथुम निसांका (06) और भनुका राजपक्षे (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए। भारत की तरफ से संदीप वॉरियर और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com