भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शिलांग, चेरापूंजी व गुवाहाटी भ्रमण के लिए 24 से 29 मई के बीच विशेष यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। यह यात्रा छह दिन व पांच रात के लिए होगी। पैकेज मूल्य के तहत ही यात्रियों को तीन सितारा होटल में रहने एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। 
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि दो यात्रियों के एक साथ जाने पर प्रत्येक यात्री को 33,650 रुपए एवं तीन यात्रियों के एक साथ जाने पर प्रत्येक यात्री को 31,980 रुपए रखा है। वहीं, किसी पर्यटक के साथ बच्चों के जाने पर बेड सहित उन्हें 28,610 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को चेरापूंजी में भस्माई गुफा, 07 सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वाटर फाल्स, वकब फाल्स व एलीफैंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यान्नॉंग का भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेख, गोवाहाटी में कामख्या देवी के दर्शन, ब्रह्मपुत्र नदी एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।
उनके मुताबिक, यात्रा में यात्रियों को लखनऊ से गोवाहाटी वाया कोलकाता फ्लाइट के माध्यम व्यस्था की गई है। सीटों की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा पर रवाना होने वाले पर्यटक आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अपने टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal