भारतीय बाजार में VIVO Y12 स्मार्टफोन की लॉन्च के बाद कीमत ये हो सकती है जानिए,…

भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स Vivo India  Y-सीरीज के तहत लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनके नाम Vivo Y12 और Vivo Y15 होने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले इस सीरीज के तहत Vivo Y17 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था. Vivo Y12 और Y15 के बारे में पिछले कई दिनों से खबरें सामने आ रही थीं. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है, कि भारत में 11,990 रुपये में Vivo Y12 को लॉन्च किया जा सकता है. Vivo Y12 की संभावित कीमत एक वेबसाइट से प्रकाशित , फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 11,990 रुपये होगी. वहीं, दूसरा वरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 12,990 रुपये है.

 वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. इस लिंक पर Vivo Y91i को जाकर खरीदा जा सकता है. कंपनी ने 6.35 इंच का Halo फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद हो सकता है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. यह FunTouch OS 9 UI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.

इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.2) का, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.2) और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.4) का होगा. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद होगा. कंपनी ने बताया है कि Vivo Y12 के अलावा Vivo Y15 भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 14,990 होने की उम्मीद है. साथ ही फोन में Vivo Y12 जैसा ही डिस्प्ले, प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और बैटरी दी जा सकती है. इस फोन का बेस मॉडल 4 जीबी रैम और 464 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद फोन में 16 मेगापिक्सल का है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com