भारतीय डाक विभाग में मिल रहा है नौकरी का मौका, करे आवेदन

भारतीय डाक विभाग की ओर से मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल, हरियाणा पोस्टल सर्किल और उत्तराखंड सर्किल के कुल 4166 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

पद विवरण:

पदों की संख्या -4166 पदों

पद का नाम:-

ग्रामीण डाक सेवकों

मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल– 2834 भर्तियां

हरियाणा पोस्टल सर्किल–608 भर्तियां

उत्तराखंड सर्किल – 724 वैकेंसी

आयु सीमा:  18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष.

शैक्षणिक योग्यता:- उम्मामीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो. जिन अभ्यर्थी ने पहले प्रयास में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें वरीयता दी जाएगी.

– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी.

– हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया:-

– उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा.

– उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी. अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

– यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा.

वेतनमान:- 
– जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये.
– जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये.

ऐसे करें आवेदन: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://appost.in/gdsonline पर अप्लाई कर सकते है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com