तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद रविवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह श्रृंखला बहुत शानदार रही और केदार जाधव हमारे लिए नई खोज हैं.
बता दें कि ईडन गार्डंस कोलकाता में हुआ तीसरा एक दिवसीय मैच भारत भले ही पांच रन से हार गया, लेकिन जाधव की 90 रनों की शानदार पारी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर सबका दिल जीत लिया. हार्दिक पांड्या ने भी 56 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुँचाया. इंग्लैंड से मिले 321 रनों के जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 316 रन ही बना सकी.
कप्तान कोहली ने कहा कि जाधव हमारे लिए शानदार खोज हैं, पिछले एक वर्ष के दौरान उन्हें ज्यादा मैच तो खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है. इससे धोनी और युवराज सिंह को क्रम में ऊपर आकर स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी मिली है. विराट बोले जाधव मैच के रुझान को अच्छी तरह समझते हैं, पांड्या भी शानदार हरफनमौला खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.