LIVE INDIA: Rajasthan के श्रीगंगानगर में संदिग्धावस्था में मिले एक महिला व दो पुरुषों को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अभी-अभी: रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति,जानिए कितने वोट से जीते….
महिला बुरी तरह नशे में धुत्त होने के कारण बेहोशी की हालत में थी, जबकि दोनों पुरुषों ने भी शराब व अन्य किसी प्रकार का नशा कर रखा था।
पुलिस तीनों को पकड़कर जिला अस्पताल ले आई, जहां दोनों व्यक्तियों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद हवालात भेज दिया। महिला ने पुलिस को दिए बयान में एक पुरुष को अपना देवर बताया है।
महिला बोली मर्जी से गई थी साथ
पुलिस के अनुसार महिला ने अपने बयानों में बताया कि संजय उसके रिश्तेदारी में देवर लगता है और वह अपनी मर्जी से संजय व राजू के साथ रिक्शे पर बैठकर गई थी। ज्यादा नशा करने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
पुलिस महिला को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में छोड़कर चली गई। इधर, पकड़े गए राजू और संजय कुमार उरान का मेडिकल कराने के बाद उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार कर पाबंद कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal