उन्नाव में यूपीसीडा की जामीन पर अधिग्रहण मामले में किसानों और पुलिस के बीच हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निसाना साधा।
उन्होंने अफने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट कर लिखा कि उप्र के सीएम क्या केवल किसानों पर लच्छेदार भाषण ही दे पाते हैं? क्योंकि भाजपा सरकार में किसानों का अपमान ही होता रहता है। उन्नाव में जमीन का मुआवजा मांग रहे किसानों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला किसानों को भी पीटा गया। किसानों की जमीन ली है तो मुआवजा तो देना ही होगा।