भाजपा सरकार के खिलाफ़ बड़ा बयान शशि थरूर ने दिया, कहा- जनता ने मोदी को वोट क्‍यों दिया

शशि थरूर ने सियासत की पिच पर लगातार पिछड़ती कांग्रेस और उसके नेता को आइना दिखाया है. अपने बयान में थरूर ने बुधवार को कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को वोट क्‍यों दिया… हमने साल 2014 और 2019 में 19 फीसदी वोट हासिल किए थे. 

भाजपा ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने 2014 में 31 फीसदी जबकि 2019 में 37 फीसदी वोट हासिल किए. भाजपा को वोट देने वालों में अधिकांश वे लोग थे जो पहले कांग्रेस के वोटर थे. 

आगे अपने बयान में थरूर ने कहा कि जब तक आप नहीं समझेंगे कि लोगों ने आपको (कांग्रेस) क्‍यों छोड़ा… आप उन्‍हें वापस कैसे ला पाएंगे. मैं नरेंद्र मोदी की तारीफ नहीं कर रहा हूं. मैं कह रहा हूं कि आइये समझें कि उन्‍होंने इन मतों को कैसे आकर्षित किया. हमें स्वीकार करना चाहिए कि क्या सही हुआ है क्‍या गलत… हमें खामियों और विफलताओं का पता लगाकर खुद को बेहतर  करना पड़ेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com