गुजरात हाई कोर्ट ने द्वारिका सीट से भाजपा विधायक पबुभा माणेक के निर्वाचन को रद कर दिया है। माणेक इस सीट से सात बार विधायक चुने गए थे। अब इस सीट पर फिर से चुनाव कराया जाएगा।
गुजरात विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पबुभा माणेक ने कांग्रेस के मेरामण गोरिया को 6,943 मतों से हरा दिया था। मेरामण ने पबुभा के नामांकन में खामी बताते हुए उनका पर्चा खारिज करने की मांग की ,लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत को दरकिनार कर दिया। मेरामण ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पबुभा के निर्वाचन को चुनौती दी।
दरअसल पबुभा ने अपने नामांकन में विधानसभा क्षेत्र का नाम व उसकी संख्या का खंड ही खाली छोड़ दिया था। न्यायाधीश परेश उपाध्यााय ने नामांकन को रद्द मानते हुए उनके निर्वाचन को खारिज कर दिया। अदालत ने पबुभा को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए भी किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया। वर्ष 1990 से लगातार द्वारिका सीट से विधायक चुनते आ रहे पबुभा इस चुनाव में मामूली लापरवाही के चलते गच्चा खा गए।