भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन केंद्र तथा प्रदेश सरकार के कार्य और योजनाओं की प्रशंसा वाले सभी राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए। इसमें कृषि, इन्वेस्टर्स समिट,आधारभूत ढांचा, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व संस्कृति का संरक्षण शामिल है।
के सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में राजनीतिक प्रस्ताव की शुरुआत में कहा गया कि उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है। इसके साथ जनता के सपनों को धरातल पर साकार करने के लिए जनहित योजनाएं लाई गई हैं। किसानों को उनकी उपज लागत का डेढ़ गुना दाम देने का वादा पूरा किया। अभी तक 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया। इसके साथ 34 हजार करोड़ गन्ना मूल्य बकाया भुगतान किया गया। सूबे में चीनी मिलों की पेराई क्षमता को बढ़ाया। यूरिया की कमी नहीं होने दी गई। गेहूं की खरीद में बिचौलियों की अवैध व्यवस्था को खत्म कराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal