प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में संबोधन शुरू कर दिया है। रामलीला मैदान के मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का यहां स्वागत किया गया।
रैली के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच यह रैली होने वाली है। माना जा रहा है कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
रामलीला मैदान दरियागंज से काफी करीब है, जहां पिछले दिनों हिंसा भड़की थी। 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख निवासियों को मालिकाना हक देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए रैली की तैयारी की जा रही है। अनधिकृत कालोनियों के निवासियों द्वारा कुल 11 लाख हस्ताक्षर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापन के रूप में सौंपे जाएंगे।
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि भाजपा को 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों पर मालिकाना हक देकर नई शुरुआत करने का मौका मिला।