भाजपा और आजसू पार्टी में डील फाइनल हो गया है। जल्द ही इसका एलान किया जा सकता है। अब तक की जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से आजसू को 10 सीटें दी गई हैं। जबकि 3 सीटों पर दोनों सहयोगी दलों के बीच फ्रेंडली फाइट होगा।

इधर आजसू की ओर से इस फॉर्मूले से इतर 4 सीटों पर फ्रेंडली फाइट की बात कही जा रही है। अब देखना है कि चरम पर पहुंच चुकी तल्खी के बाद दोनों दल आखिर किस तरह अपने गठबंधन का एलान करते हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से आजसू सुप्रीमो सुदेश महताे की बातचीत के बाद भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग पर समझौता हो गया।
शाह के दखल के बाद यह डील तय हुई है। आजसू ने मंत्री अमर बाउरी की सीट चंदन कियारी और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की सीट चक्रधरपुर से अपने उम्मीदवार वापस करने पर सहमति जताई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal