मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा नेताओं को शायद गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर समझ में नहीं आता है. कम से कम राजधानी में लगे पोस्टर को देखकर को ऐसा ही लगता है.दरअसल, राजधानी में महापौर आलोक शर्मा के समर्थकों ने 15 अगस्त और रक्षाबंधन के मौके पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगाए है.
महापौर समर्थकों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाए इन पोस्टरों में गणतंत्र दिवस की बधाई दे दी.भाजपा नेताओं का यह पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर काफी वायरल है. वहीं, भाजपा का कोई भी नेता इस पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal