भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी ज्ञानवापी मुद्दे पर विधिसम्मत व्यवस्था के आधार पर आगे बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ज्ञानवापी को मस्जिद कहते हैं, जबकि यह स्वयं भगवान विश्वनाथ का स्वरूप है।” इस बारे पूछने पर चौधरी ने कहा कि ‘‘भाजपा इस मुद्दे पर विधिसम्मत व्यवस्था के आधार पर आगे बढ़ेगी।”
जानिए सीएम योगी के बयान पर क्यों बोले चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस परिप्रेक्ष्य में यह बयान दिया है, लेकिन पूरा देश और सब लोग जानते हैं कि हमारे देव स्थानों को लेकर उनका (योगी) किस प्रकार दृष्टिकोण रहा है।”
हाल में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किये जाने के बावजूद उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में भाजपा को जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि ”भाजपा ने राजनीतिक दल के नाते जनता का निर्णय स्वीकार किया है और लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। हमारे लिए गर्व की बात है कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी को मौका दिया है।”
‘हमारी सरकार समाज के सब वर्गो के लिए काम कर रही’
पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीट में से भाजपा और इसके सहयोगी दलों को 36 सीट पर जीत मिली थी जबकि शेष सीट पर विपक्ष ने जीत हासिल की थी। सरकार के सहयोगी दलों सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद द्वारा जातिगत गणना का समर्थन करने के मामले में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, “हमारी सरकार समाज के सब वर्गो के लिए काम कर रही है।
संविधान में प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्था के अनुसार आगे बढ़ेंगे।” चौधरी ने इससे पहले भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है। विपक्ष संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहा है जबकि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें आरक्षण की व्यवस्था है।”