कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस के पास दिल्ली में प्रोजेक्ट करने के लिए चेहरे की कमी थी। यह पार्टी का अंदरूनी मुद्दा है।
हम इस पर गौर करेंगे और इसका जल्द से जल्द समाधान करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर आगे कहा कि दिल्ली ने बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया है और उनकी हार अब नहीं रुकेगी।
सिब्बल ने कहा कि इस भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति और उसके मंत्रियों द्वारा खेले जाने वाले समाज को विभाजित करने का कार्ड दिल्ली और भारत के लोगों के लिए ठीक नहीं है।
आप झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उभर रहे परिणामों में इसका प्रतिबिंब देख सकते हैं। अमित शाह पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि लोगों को विभाजित करने का कोई मतलब नहीं है।
क्योंकि इस तरह के फैसले से जहां चुनाव पर प्रभाव पड़ता है, वहीं निवेश को भी प्रभावित करता है। सिब्बल ने आगे कहा कि भाजपा को इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली जैसी किस्मत हाथ लगेगी।