मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच अब तनाव अब खुलकर सामने आ गया है. दोनों ने चुनाव तो मिलकर लड़ा है लेकिन सीएम पद को लेकर अभी तक कोई तालमेल स्थापित नहीं हो पाया है. मामला 50-50 फॉर्मूले को लेकर फंसा हुआ है. आज देवेंद्र फडणवीस ने इसको लेकर बयान दिया तो इस पर शिवसेना ने पलटवार किया. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि आज बीजेपी और शिवसेना के बीच चार बजे मीटिंग होने वाली थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है.

इसके पीछे की वजह बताते हुए संजय राउत ने कहा, ”आज चार बजे बीजेपी और शिवसेना के बीच चर्चा होने वाली थी. लेकिन अगर सीएम खुद ये कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा ही नहीं हुई थी तो हमारे पास बात करने के लिए रह क्या जाता है? हमें किस आधार पर उनसे बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव जी ने आज की मीटिंग रद्द कर दी है.”
संजय राउत की तरफ से आज कई बयान सामने आए. इससे पहले उन्होंने कहा कि अगर सीएम खुद कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई थी तो अब सत्य की परिभाषा को बदल देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘’अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को. वे उसे खारिज कर रहे हैं जो उन्होंने कैमरे के सामने कहा था.’’ इसके साथ ही संजय राउत ने ये भी कहा कि सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात कही थी. उद्धव ठाकरे ने भी इसको लेकर बात की थी. ये सब अमित शाह के सामने हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal