एजेंसी/ भागलपुर : इन दिनों देशभर में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी सूरज आग उगलती तेज धूप बरसाता है तो कहीं आसमान पर बादल मंडराने लगते हैं। ऐसे में कई बार हवाऐं भी चलने लगती हैं। मौसम का ऐसा ही कुछ अंदाज़ नज़र आया भागलपुर में। दरअसल प्री मानसून की बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। दरअसल भागलपुर में बारिश ने लोगों को बहुत राहत पहुंचाई। यहां पर दोपहर के बाद हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई, तो दूसरी ओर 24 घंटे के अंदर 3.6 एमएल बारिश हुई।
मौसम विभाग सबौर ने इस मामले में कहा कि रात्रि में लगभग 3 एमएल बारिश हुई। दूसरी ओर दोपहर के बाद 0.6 एमएल बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे में कुल 3.6 एमएल वर्षा हुई। बारिश के कारण हवाऐं चलने, आसमान में बादल होने और धरती पर पानी की ठंडक पड़ जाने से तापमान में कुछ कमी आई।
इस दौरान गुरूवार को जहां अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस था वहीं अधिकतम तापमान 31.06 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दो दिनों तक इसी तरह से मानसून का रूख बना रहेगा।