बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तालाब में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई।
एक को बचाने के चक्कर में दूसरी ने भी गंवाई जान
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास खेत में दो लड़की अपनी बकरियां चरा रही थी। इस दौरान कुछ बकरी बगल के एक तालाब की ओर चली गई। दोनों लड़की बकरियों को रोकने के लिए तालाब के किनारे पहुंची, तभी एक लड़की के पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई।
सूत्रों ने बताया कि उक्त लड़की को डूबते देख दूसरी लड़की ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों लड़कियों के गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। इधर हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लड़कियों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। मृतक लड़कियों की पहचान प्रमोद यादव की पुत्री निशा कुमारी (13 वर्ष) एवं सुग्रीव यादव की पुत्री सोनाली कुमारी (12 वर्ष) के रुप में हुई है और दोनों किशनपुर गांव की रहने वाली थी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इधर अंचलाधिकारी की ओर से आपदा प्रबंधन के तहत चार चार लाख रुपए अनुग्रह राशि मुहैय्या कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal