मुंबई। स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है में भाई-बहन का किरदार निभाने रहे नक्ष (रोहन मेहरा) और गायत्री (कांची सिंह) रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने इनके रिलेशनशिप से परेशान होकर दोनों को वार्निंग तक दे डाली है।
रोहन और कांची के रोमांस से परेशान चैनल ने दी वार्निंग
दरअसल शो के मेकर्स को इस बात का डर है कि कहीं दोनों के प्यार, महोब्बत की वजह से कहीं शो को नुकसान न उठाना पड़े। रोहन और कांची सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव हैं। दोनों अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज़ पोस्ट करते रहते हैं जिसे देखकर साफ पता चलता है कि इनके बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है। बस यही बात शो मेकर्स को परेसान कर रही है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस का बहुत पुराना और एक फैमिली शो है। डेली सोप के ऑडियंस काफी सेंसिटिव और रूढ़िवादी होते है। ऐसे में भाई-बहन का रोल निभाते वाले ये स्टार्स की करीबी शो की इमेज को खराब कर सकती है। रोहन और कांची की ऑफ-स्क्रीन क्लोजनेस बढ़ने की वजह से, इन्हें भाई-बहन के तौर पर ऑडियंस को स्वीकारने में परेशानी होगी। शो को नुकसान न पहुंचे इसलिए निर्माताओं ने इन्हें वार्निंग दी है और एक दूसरे से दूर रहने को कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal