देश में हर दिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को देशभर में एक दिन में 48,661 पॉजिटिव केस सामने आए और इस बीमारी से 705 लोगों की मौत दर्ज की गई. ये पिछले 24 घंटे का आंकड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 13,85,522 हो गई है जबकि एक्टिव केस की तादाद 4,67,882 है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना बीमारी से अब तक 8,85,577 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो 4,42,031 सैंपल का टेस्ट किया गया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है कि सरकारी लैब ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 3,62,153 सैंपल टेस्ट किए. देश में प्राइवेट लैब भी अच्छी-खासी संख्या में टेस्ट कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्राइवेट लैब में पिछले एक दिन में 79,878 टेस्ट किए गए हैं.
दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां एक्टिव केस की कुल संख्या 4,67,882 है. यहां एक दिन में 9,251 नए मामले दर्ज किए गए. यहां अब तक 3,66,368 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 13,389 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का स्थान है. इन प्रदेशों में कोरोना की संख्या देखें तो यह क्रमश: 2,06,737, 1,29,531, 90,942 और 88,671 है.
देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1,142 मामले सामने आए हैं. यहां अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की कुल संख्या 1.29 लाख हो चुकी है. यहां 12,657 सक्रिय मामले हैं, वहीं 3,806 लोग मारे गए हैं और 1,13,068 लोग इससे उबर चुके हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के आसपास है. कुछ दिन पहले यह 5.5 फीसदी था लेकिन शुक्रवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 5.3 फीसदी है. दिल्ली में रिकवरी रेट 87 फीसदी तक पहुंच गई है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गाजियाबाद में शनिवार को 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी के साथ यहां कोरोना मामले की संख्या 4541 पर पहुंच गई.
गौतमबुद्ध नगर में 85 नए मामले सामने आए और कुल केस की संख्या 4637 हो गई है. गाजियाबाद में एक्टिव केस की संख्या 913 है और गौतमबुद्ध नगर में 897 है. शुक्रवार के बाद गाजियाबाद में 96 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 81 लोग ठीक हुए हैं.