भड़काऊ वीडियो वायरल होने से लखीमपुर खीरी में बवाल,हिंसा के बाद लखीमपुर में कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में गुरुवार शाम धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया. साथ ही स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.भड़काऊ वीडियो वायरल होने से लखीमपुर खीरी में बवाल, दो को गोली लगी

दरअसल, यह वीडियो बुधवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसके बाद से शहर में तनाव था. इस मामले में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया, लेकिन तनाव देखते हुए उनकी कोर्ट में पेशी कराने की बजाय जेल में ही रखा.

गुरुवार शाम जेल भेजने से भड़के लोग सड़क पर उतर आए. उपद्रवियों ने शहर में कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की. इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी भी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

 बवाल बढ़ता देख डीएम ने शहर में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया. इस बीच डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश पर आईजी सतीश गणेश और डीआईजी प्रवीण कुमार को मौके पर भेज दिया गया है.

एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि खीरी में पर्याप्त फ़ोर्स भेजी गई है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com