भजन गायक नरेंद्र चंचल का कोरोना वायरस का भजन सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और प्रिंस चार्ल्स सहित कई वैश्विक नेता लोगों से हाथ मिलाने की बजाय भारतीय शैली में हाथ जोड़कर नमस्ते करने को कह रहे हैं, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके, जो अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है और लाखों लोगों को संक्रमित कर चुका है।

हर कोई कोरोनावायरस को दूर करने, लोगों को जागरुक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। इस बीच दिल्ली में होली के एक कार्यक्रम में भजन गायक नरेंद्र चंचल ने कोरोना वायरस पर एक भजन गाया है, जो अब वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली के पहाड़गंज में होली कार्यक्रम में भजन गायक नरेंद्र चंचल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘होली के रंग मां झंडेवाली की संग’ नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन नौ मार्च को हुआ था। कॉमेडियन और लेखिका, मल्लिका दुआ ने इस वायरल क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया- “ओ किथो आया कोरोना? जगराता इलाज से बेहतर है।”

इस क्लिप में, भजन गायक नरेंद्र चंचल को गाते हुए सुना जा सकता है- ‘डेंगू वी आया, स्वाइन फ्लू वी आया। चिकुनगुनिया ने शोर मचाया। खबरे की-की होना? कीथो आया कोरोना? मैया जी, किथो आया कोरोना?’ इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को भीड़ में जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस आयोजन में कई लोग मंच पर नरेंद्र चंचल के भजन को दोहराते हुए दिख रहे हैं, जबकि हजारों की तादात में लोग भजन संध्या में जमा हुए हैं।

बताते चलें कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। दुनियाभर में अब तक इस वायरस से संक्रमण के एक लाख 56 हजार 534 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से मृतकों की संख्या 5,835 से ज्यादा हो चुकी है।

इस महामारी ने अब दुनिया के 152 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चिंता की बात यह है कि इस बीमारी का टीका अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com