हाल ही में अपराध का एक मामला मुंबई से सामने आया है जहाँ एक मॉडल को ब्लैकमेल करने और उसकी इज्जत का सौदा करने वाले एक युवक को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आरोपी युवक का नाम अमित अग्रवाल (35) बताया गया है और मॉडल के अनुसार आरोपी अमित पिछले एक साल से उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था.

वहीं इस मामले को पूरी तरह खोलते हुए कहा गया कि 27 वर्षीय यह मॉडल मूल रूप से यूपी की है जो साल 2015 में फिल्म में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आई थी. वहां आने के बाद उसे छोटे मोटे सीरियल में रोल भी मिले और इसी दौरान फेसबुक पर उसकी पहचान अमित से हुई. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों एक दुसरे से मिलने जुलने भी लगे केवल इतना ही नहीं कुछ समय बाद दोनों रिलेशनशिप में भी आ गये. वहीं अब पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले साल फरवरी महीने में अमित ने अपने मां-बाप से बुलाने उसे अपने घर बुलाया और जब मॉडल घर पहुंची तो वहां अमित के मां-बाप नहीं थे लेकिन वहां पर अमित ने मॉडल के साथ संबंध बनाया और उसका विडियो भी बना लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal