बड़े दिलवाला: अभिनेता सोनू सूद अब द माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेगे

कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद ने एक मसीहा बन हजारों लोगों की मदद की है. एक्टर ने खुद इंतजाम कर कई मजदूरों को लॉकडाउन के वक्त उनकी मंजिल तक पहुंचाया है.

अब सोनू सून ने अपनी मदद का दायरा और ज्यादा बढ़ा लिया है. अब सोनू विदेश में फंसे छात्रों की वतन वापसी में लग गए हैं. उन्होंने स्पाइस जेट संग अपने नए मिशन की शुरूआत कर दी है.

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर बताया है कि किर्गिस्तान से भारत के लिए नई फ्लाइट 27 जुलाई को चलने जा रही है. वो ट्वीट में लिखते हैं- किर्गिस्तान के प्यारे छात्रों, आपकी Bishkek से दिल्ली के लिए फ्लाइट 27 जुलाई को दोपहर 2 बचे चलेगी. 5 बजे तक दिल्ली फ्लाइट लैंड कर जाएगी. आप सभी अपनी डिटेल्स जल्द सेंड करें. हिदुस्तान आपके स्वागत को तैयार खड़ा है. जय हिंद.

मालूम हो कि सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे 2500 छात्रों को 9 चार्टेड प्लेन के जरिए हिंदुसान लाने का फैसला लिया है. स्पाइस जेट इस काम में उनकी मदद कर रहा है.

हाल ही में एक फ्लाइट वाराणसी में लैंड भी कर चुकी है. अब एक और फ्लाइट के जरिए छात्रों को दिल्ली पहुंचाने की तैयारी है. सोनू सूद का ये मिशन सभी को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर रहा है. स्पाइज जेट तक सोनू को असल जिंदगी का हीरो बता रहा है.

वैसे ऐसा नहीं है कि सोनू सूद सिर्फ उन लोगों की मदद कर रहे हों जिन्हें अपने घर पहुंचना है. वे हर जरूरतमंद के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो करतब कर रही थीं.

उस वीडियो को देख सोनू सूद ने उनकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर लोगों से मांगी थीं. इसी तरह सोनू सून ने द माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के परिवार की मदद करने की भी ठानी है. उन्होंने वादा किया है कि उनके परिवार की तंगी को खत्म कर दिया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com