बड़े काम का है WHATSAPP का स्टीकर फीचर, इस क्रिसमस ऐसे भेजें शुभकामना सन्देश

इंस्टैंट मैसेजिंग एप WHATSAPP पर चैटिंग के दौरान इमोजी भेजने का चलन बहुत पुराना हो चुका है, जिसके चलते व्हाट्सएप नए स्टीकर भी अब लेकर आया है. वैसे तो WHATSAPP ने यह सुविधा दिवाली छे पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन अब एक बार क्रिसमस की नजदीकी के चलते फिर से इसकी लोकप्रिययता में वृद्धि हुई हैं. 

आपको इस बात से भी अवगत करा दें ची आप इसकी मदद से खुद के भी स्टीकर भी तैयार कर सकते हैं. वहीं अगर Christmas और न्यू ईयर की शुभकामनाओं के लिए अगर आप खुद का स्टीकर तैयार करना चाहते हैं तो यह 100 फीसदी संभव है. 

बता दें कि यह आपको आम स्टीकर की तरह ही आपके स्टीकर बार में दिखाई देंगे. आपके इसके लिए अपनी व्हाट्सएप चैटिंग में जाएं. यहां पर जाते ही आपको टेक्स्ट बॉक्स बाईं ओर दिए गए इमोजी के आइकन पर स्क्रीन में नीचे की तरफ तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक इमोजी, दूसरा जीआईएफ और तीसरा स्टीकर का विकल्प नजर आएगा. अतः आप स्टीकर का चयन करें. उसके बाद दाईं तरफ एक छोटा सा + आइकन दिखेगा, इसके बाद आप स्टीकर पर आ जाएंगे. इसके बाद आपके स्क्रीन पर ही  गूगल प्लेस्टोर खुल जाएगा. फिर Sticker Studio – Sticker Maker for WhatsApp पर जाएं. यहां से आप अपने फोटो गैलरी से सिलेक्ट कर इस काम को कर पाएंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com