विद्यार्थियों की मांग इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( इग्नू) ने ऑनलाइन दाखिला आवेदन विंडो दोबारा खोल दी है। अब छात्र 15 फरवरी तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।खास बात यह है कि 15 फरवरी के बाद छात्रों को लेट फीस के साथ भी दोबारा आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। इग्नू प्रबंधन के मुताबिक, विभिन्न इलाकों से छात्रों ने दाखिला विंडो दोबारा खोलने की मांग थी।
वह आवेदन करने से चूक गए थे। पहले छात्रों को लेट फीस के साथ आवेदन का मौका दिया जाता था, लेकिन अब लेट फीस नहीं देना होगा। छात्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
इनमें दाखिले का मौका
छात्र एमए प्रोग्राम में ट्रांसलेशन स्टडीज, एडल्ट एजुकेशन, वूमन एंड जेंडर स्ट्डीज, जेंडर एंड डेवलेपमेंट स्ट्डीज, मास्टर इन सोशल वर्क काउंसलिंग, एमएससी में डायबिटीक एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट और काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी प्रोग्राम में दाखिले के आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी व जियोलॉजी में बीएससी, बैचलर इन टूरिज्म स्ट्डीज, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ प्रीपैटरी प्रोग्राम में भी दाखिले का मौका है।
वहीं, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट एंड सर्टिफिकेट आदि में भी आवेदन कर सकते हैं।
जानिये दाखिला स्टेट्स
वहीं, छात्र एडमिशन ट्रैक सॉफ्टवेयर का भी लाभ उठा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही छात्र ऑनलाइन आवेदन भरेगा वह इस सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएगा। जिससे वह समय-समय दाखिला सीट का स्टेट्स जांच सकता है।