कोरोना पर बैठक के दौरान PM मोदी ने उल्लेख किया कि परीक्षण, ट्रेसिंग, उपचार, सह-उचित व्यवहार और टीकाकरण की रणनीति यदि पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाए तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4110 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस अवधि में 3497 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 62 लोगों की मौत हुई।
अब जिले में कोरोना के कुल मामले दो लाख 41 हजार 606 हो गए हैं और यहां फिलहाल कोरोना के 41,371 सक्रिय मामले हैं। जिले में अभी तक कोरोना के चलते 5327 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे।
वहीं बैठक में लॉकडाउन समेत कई कड़े नियमों का एलान किया जा सकता है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 50,000 के करीब मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई है।