गोरखपुर के सहजनवां तहसीलदार के मोबाइल पर शनिवार की दोपहर 12:45 बजे के करीब आए एक फोन से सनसनी फैल गई। फोन आने के बाद एक ऑडियो चला और कहा गया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देना है।
देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। तहसीलदार ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर कार्रवाई का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर सहजनवां पंकज ने पुलिस अफसरों को जानकारी देककर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में तहसीलदार के सरकारी नंबर पर फोन आने के बाद ऑडियो बजने लगा। फोन करने वाले ने नाम बताते हुए कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से मस्जिद की जमीन पर मंदिर बनाया जा रहा है वह इसकी शुरुआत है।
विवादित बोल की पूरी बात सुनने के बाद रिकॉर्डिंग को तहसीलदार ने तुरंत ही सहजनवां पुलिस को ऑडियो भेजकर जांच को कहा। सहजनवां पुलिस ने एसएसपी व अन्य अफसरों को इसकी जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है। सहजनवां इंस्पेक्टर पंकज ने बताया कि आला अफसरों को जानकारी दे दी गई है, मामले की जांच की जा रही है।