बड़ी खबर: सैमसंग चीन में मौजूद अपनी टीवी फैक्ट्री को बंद करेगा

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बड़ा कदम उठाते हुए चीन में मौजूद अपनी टीवी फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया है। नवंबर 2020 में चीन के तियानजिन शहर में मौजूद सैमसंग के टीवी की प्रोडक्शन यूनिट बंद हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस फैक्ट्री में करीब 300 लोग काम करते हैं और चीन में मौजूद यह सैमसंग की एक ही टीवी फैक्ट्री है, हालांकि सैमसंग ने कामगारों की संख्या पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा है कि कुछ लोगों को काम पर रखा जाएगा।

इससे पहले सैमसंग ने चीन को सूजौ में एक घरेलू उपकरण और जियान में चिप उत्पादन फैक्ट्री को बंद किया है। पिछले महीने ही सैमसंग ने अपनी चाइनीज कंप्यूटर फैक्ट्री को भी बंद करने का ऐलान किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सैमसंग चीन से अपने कारोबार को धीरे-धीरे समेट रही है।

इसी साल जून में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा अपने डिस्प्ले प्रोडक्शन को चीन से वियतनाम ले जाने की खबर आई थी, हालांकि सैमसंग ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था।

बता दें कि सैमसंग वियतनाम का सबसे बड़ा निवेशक है। सैमसंग का वियतनाम में कुल 17 बिलियन डॉलर्स यानी करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये का निवेश है।

ताइवान के अखबार Tuoi Tre ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सैमसंग वियतनाम को अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार और अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक कड़ी के रूप में देखता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com