नई दिल्ली। महंगाई के दौर और त्यौहारों के सीजन में गैस कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी झटका दिया है। खबरों के अनुसार गुरुवार को सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद जहां सब्सिडी वाला सिलेंडर 8 रुपए महंगा हो गया है वहीं गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 73.50 रुपए महंगा हुआ है।
एक ऐसा मंदिर जहां मोबाइल फोन पर भक्तों की पुकार सुनते हैं गणेश जी
इसके बाद अब दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की संशोधित कीमत 597.50 रुपए होगी। नई दरें 1 सितंबर से ही लागू कर दी गई हैं। इस साल अगस्त महीने ने 14.2 किलोग्राम डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम राजधानी दिल्ली में 524 रुपए थे।
सिलेंडर के दाम में यह इजाफा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने लोकसभा में कहा था सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों से कहा है कि वो सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस के दाम में 4 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा करें ताकि मार्च तक इस पर दी जाने वाली सब्सिडा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए।
इससे पहले जुलाई में एलपीजी सिलेंडर्स के दाम 32 रुपए तक बढ़े थे। ऐसा जीएसटी लागू होने की वजह से हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal