बड़ी खबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 2100 रुपये के स्तर को पार कर गया

भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को हर दिन नई सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कंपनी का शेयर भाव 2100 रुपये के स्तर को पार कर लिया है.

यह रिलायंस के शेयर का उच्चतम स्तर है. इस तरह की खबरें हैं कि अमेजन की रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की योजना है. इस खबर का समर्थन कंपनी के शेयर को मिल रहा है.

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को ही 2000 रुपये के भाव को छू लिया था. अब कंपनी का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के स्तर को पार कर लिया है.

यह पहली बार है जब किसी भी भारतीय कंपनी ने इस मुकाम को हासिल किया है. रिलायंस ने बेहद कम समय में 9 लाख करोड़ से 13 लाख करोड़ तक के मार्केट कैप का सफर तय किया है.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बिकवाली देखने को मिली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर 2 फीसदी तक लुढ़क गए.

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के चाल की बात करें तो शुरुआती कारोबार में दोनों ही लाल निशान पर थे. सेंसेक्स करीब 200 अंक लुढ़क कर 37,800 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी 50 अंक से ज्यादा गिरकर 11,150 अंक के स्तर पर था.

शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव है. इस तनाव का असर वैश्विक बाजार पर भी पड़ा है.

बीते गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 268.95 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,140.47 अंक पर बंद हुआ. सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी. पांच मार्च के बाद सेंसेक्स पहली बार 38,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक या 0.74 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com