उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंट में मार गिराया. एसटीएफ ने पूछताछ के लिए विकास दुबे की पत्नी और साले को हिरासत में लिया था.

विकास की पत्नी के बाद एसटीएफ ने उसके साले को भी रिहा कर दिया है. यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने राजू खुल्लर को शहडोल से हिरासत में लिया था.
विकास दुबे की जानकारी लेने के लिए उसके साले राजू खुल्लर से पूछताछ की गई थी. अब यूपी एसटीएफ की टीम राजू खुल्लर को शहडोल के बुढार कस्बा छोड़ कर आएगी.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसकी संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी है. ईडी ने यूपी पुलिस से दुबे, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के साथ- आपराधिक गतिविधियों में सहयोगियों का विवरण मांगा है. उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी मांगी है.
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पर विकास के साथी शशिकांत पांडे और शिवम दुबे को बचाने का आरोप है.
आरोप है कि दोनों ने अपने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित घर में शिवम दुबे को छिपाया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम ओम प्रकाश और अनिल पांडे है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal