उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से गिरफ्तार किया गया है.

यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने की. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हाल में ही विजय मिश्र ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी.
दरअसल, विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और मीरजापर-सोनभद्र एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था.
इन तीनों पर मारपीट करने और संपत्ति हड़पने का आरोप है. 8 अगस्त को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और हाल ही में विधायक विजय मिश्र पर गुंडा एक्ट लगा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal