बड़ी खबर: पूर्व IPS अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुसामी भाजपा में शामिल होंगे

पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुसामी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह आज दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में जाकर पार्टी की सदस्यता लेंगे।

सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) को माना जाता है. इन परीक्षाओं को पास करना मुश्किल माना जाता है. मुश्किल इस लिए भी क्योंकि हर साल इसमें करीब दस लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होते हैं जिसमें मात्र एक हज़ार के करीब उत्तीर्ण हो पाते हैं.

लिहाज़ा इन पदों को छोड़कर राजनीति में किस्मत आजमाना आसान नहीं है फिर भी हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि चुनाव के वक़्त कुछ इनके अफसर राजनीतिक पार्टियों में शामिल होकर अपना किस्मत आज़माते हैं और सफल भी होते हैं.

हम इस वक़्त इसका ज़िक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ में 2005 बैच के आइएएस अधिकारी ओपी चौधरी 13 साल की नौकरी के बाद भाजपा का दामन थाम चुके हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अब वे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com