पीएम केयर फंड ट्रस्ट की तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम उठाया गया है. ट्रस्ट ने बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल को फंड देने का निर्णय किया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी जानकारी साझा की गई है. पीएमओ के ट्वीट में लिखा गया है, ”पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पटना और मुजफ्फरपुर में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के कोविड अस्पतालों में फंड देने का फैसला किया है. इससे बिहार में कोविड केयर में सुधार आएगा.”
पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि पटना के बिहटा स्थित 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन आज किया जाएगा, जबकि मुजफ्फरपुर के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन बहुद जल्दी होगा.
ट्वीट में ये भी जानकारी दी गई है कि इन अस्पतालों में 125 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की सुविधा है और दोनों में 375-375 सामान्य बेड हैं. हर बेड के साथ ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है. पीएमओ के ट्वीट में बताया गया कि इस अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस की तरफ से दिए जाएंगे.