बिहार में विधानसभा के चुनाव के तारीखों का जल्द ऐलान हो सकता है. लेकिन चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही सरगर्मी तेज हो गई है. इस सरगर्मी के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव जिनकी तबियत ठीक नहीं होने की वजह से रांची के रिम्स में भर्ती उनसे शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई हैं.

रिम्स अस्पताल में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के संकट में उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने को लेकर चर्चा हुई हैं.
खबरों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार बिहार में उतारने वाले है. उसके लिए उनकी आरजेडी केसाथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है.
फिलहाल चुनाव लड़ने को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच कसी आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. फिलहाल इन बातों के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सोरेन बिहार में अपने करीब 12 उम्मीदवार बिहार में उतार सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal