कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा टिकटॉक को खरीदने की बात चल रही है। अब इस डील में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, चीनी कंपनी टिकटॉक को खरीदने के लिए वॉलमार्ट भी अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ आ गई है और दोनो कंपनियां साथ मिलकर इसे जल्द से जल्द खरीदने की तैयारी कर रही है।
वॉलमार्ट ने कहा है कि इस कदम से दोनों कंपनियों के व्यापार को मजबूती मिलेगी। बता दें कि ये दो कंपनियां पहले से भी साथ काम कर रही हैं। वॉलमार्ट माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है।
दोनों कंपनियों द्वारा टिकटॉक को खरीदने की बात सामने आने के साथ ही न्यूयॉर्क में वॉलमार्ट के शेयर करीब 3.6 फीसदी उछलकर 135.47 डॉलर तक जा पहुंचे।
ये डील उस समय की जा रही है जब टिक टॉक के सीईओ केविन मेयर ने कुछ घंटे पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मेयर ने मात्र तीन महीने पहले ही कंपनी ज्वाइन की थी। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर टिकटॉक को अपना व्यवसाय समेटने की धमकी दे चुके हैं।
ट्रंप ने कहा था कि जल्द से जल्द कंपनी इस समस्या का समाधान करे नहीं तो अपना व्यवसाय समेटे। दरअसल कंपनी पर डाटा चुराने का आरोप लग रहा है जो कि सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।
माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ अमेरिका में ही टिकटॉक को खरीदने तक सीमित नहीं रहना चाहती है बल्कि ये कंपनी दुनियाभर के कई देशों जैसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी इस ऐप को पूरी तरह से खरीदने का प्लान कर रही है।