बड़ी खबर: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में मरने वाले यात्रियों में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में मरने वाले यात्रियों में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था. शुक्रवार शाम हुए हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान रनवे पर फिसल गया जिससे यह हादसा हुआ. कोरोना टेस्ट में एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विमान हादसे को लेकर जांच चल रही है. स्थिति का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौके पर पहुंचे.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस का AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझिकोड आ रहा था. केरल में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी. दुबई से 184 यात्रियों और क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा यह विमान रनवे पर फिसल गया और दीवार से जा टकराया जिसमें इसके दो हिस्से हो गए.

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन को विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए शुरू किया था. यह कार्यक्रम मई से शुरू है. इसके तहत विशेष विमानों के जरिये विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.

कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी वंदे भारत मिशन का हिस्सा था. 12 देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मलेशिया, कुवैत के साथ ही बांग्लादेश और मालदीव से अब तक काफी लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com