सीएम अशोक गहलोत के आवास पर आज शाम 7:30 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक और रात 8:00 बजे मंत्री समूह की बैठक होगी।

राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच, सचिन पायलट खेमे से जुड़े कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या जानने के लिए राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग की। वहीं, अशोक गहलोत के खेमे का कहना है कि उन्हें 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
सचिन पायलट को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
पायलट को हटाए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद प्रियंका सोनिया के आवास 10 जनपथ पहुंचीं। माना जा रहा है कि दोनों ने राजस्थान के ताजा घटनाक्रम और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal